सरकारी नियमों को ताक पर रखकर पाकिस्तानी कंपनी ने खरीदी आगरा में जमीन,

बड़ी खबर आगरा से ... 


सरकारी नियमों को ताक पर रखकर पाकिस्तानी कंपनी ने खरीदी आगरा में जमीन,
15 बीघा जमीन की रजिस्ट्री 13 नवंबर 2019 को कराई,
पाकिस्तानी कंपनी ने शासन से किसी तरह की अनुमति भी नहीं ली,
चोहटना ग्राम पंचायत के किसान अशोक कुमार ने 15 बीघा जमीन कंपनी अल कौसर बिल्डर्स एंड डेवलपर्स को 1.95 करोड रुपए में बेची है,
जांच में कंपनी का पता गुलशन टाउन सिंध पाकिस्तान लिखा मिला है,
23 दिसंबर 2019 को तहसील सदर में दाखिल खारिज के लिए आवेदन किया गया है,
3 मार्च को इसकी शिकायत प्रधान देवेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी आगरा से की,
कंपनी के पार्टनर का नाम केसर अली पुत्र सुलेमान है,
जिलाधिकारी आगरा ने मामले का संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए,
आगरा सदर तहसील की ग्राम पंचायत चौहटन का मामला ।।