प्रयागराज में पीएम संग सेल्फी लेने वाला विवेक मणि बन गया सेलिब्रिटी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी लेने वाले दृष्टि बाधित युवा विवेक मणि रातों रात सोशल मीडिया में छा गया। बीते 24 घंटे के दौरान उसकी पहचान देश-विदेश में एक सेलिब्रिटी जैसी हो गई। खास बात यह रही कि प्रयागराज से जाने के बाद रविवार को पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया में सेल्फी वाला वीडियो डाल दिया। देखते ही देखते लाखों लोगों ने यह वीडियो देखा। हजारों ने इसे शेयर भी किया। उधर रविवार को विवेक को बधाई देने के लिए भी उसके घर काफी लोग पहुंचे।




शनिवार को प्रयागराज के परेड ग्राउंड में सामाजिक अधिकारिता शिविर में प्रतापगढ़ निवासी विवेक मणि त्रिपाठी ने उपकरण वितरण के दौरान पीएम मोदी संग सेल्फी ली थी। बचपन से ही दृष्टि बाधित विवेक मणि के लिए यह कभी भी न भूलने वाला पल रहा। उसे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी पीएम सेल्फी लेने की बात कहेेंगे। पीएम की सेल्फी वाली फोटो शनिवार को चर्चा का विषय रही।

भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से यह वीडियो शनिवार को ही ट्वीट कर दिया। इस दौरान हजारों लोगों ने उसे पसंद भी किया। लेकिन रविवार को यही वीडियो पीएम मोदी ने भी अपने फेस बुक एकाउंट से साझा कर दिया। देखते ही देखते इस वीडियो को पसंद करने वालों की संख्या लाखों में हो गई। रात 9.30 बजे तक महज छह घंटे में ही इस वीडियो को 13 लाख से ज्यादा लोग देख चुके थे। हजारों की संख्या में लोगों ने इस वीडियो पर सकारात्मक कमेंट भी दिए। 11 हजार लोगों ने इस 1.02 मिनट के इस वीडियो को शेयर भी किया।