*निर्भया के दोषियों को फांसी कल / सोशल मीडिया यूजर्स बोले - तुम लोगों को मरना ही है चाहे फांसी से मरो या कोरोना से*
*कल 20 मार्च की सुबह 5.30 बजे होगी फांसी, खबर लगते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने देना शुरू किए रिएक्शन*
*किसी ने निर्भया की मां के साथ तस्वीर शेयर की तो किसी ने दोषियों के वकील पर निकाला गुस्सा*
दैनिक भास्कर
Mar 19, 2020, 02:06 PM IST
सोशल मीडिया डेस्क. निर्भया के दुष्कर्मियों को कल सुबह 5.30 बजे फांसी लगना लगभग तय है। गुरुवार को जैसे ही कोर्ट ने एक दोषी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन खारिज की, वैसे ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन आना शुरू हो गए। खासतौर से ट्विटर पर रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई। कर कोई निर्भया के चारों दोषियों को फांसी पर लटकता देखना चाहता है। फांसी के एक दिन पहले देखिए ट्विटर पर लोग किस तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन
Share
Next Story
भक्त और भगवान के बीच कोरोना / 14 राज्यों के 34 धर्मस्थलों का हाल: तिरुपति बालाजी और पुरी का जगन्नाथ मंदिर बंद; मुंबई में हाजी अली दरगाह में भी जायरीनों पर रोक
Next
Recommended News

निर्भया केस / कोर्ट ने तीसरी बार चारों दोषियों की फांसी टाली, निर्भया की मां ने कहा- हमारा सिस्टम अपराधियों का मददगार बन गया

सोशल मीडिया / मोदी की अपील के बाद #SheInspiresUs पर यूजर्स ने शेयर की शाहीन बाग की महिलाओं और निर्भया की मां के किस्से

वाराणसी / गंगा किनारे लगी जनता की अदालत; निर्भया के चारो दरिंदों के पुतले को फांसी पर लटकाया