हैदराबाद में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व जिंदा जला देने के आरोपियों को पुलिस द्वारा एनकाउंटर में ढेर कर देने पर देश भर से अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही हैं। एक तरफ जहां लोग पुलिस के इस कदम की सराहना करते हुए इसे इंसाफ बता रहे हैं तो दूसरी तरफ इसे लोगों के कानून पर से उठते विश्वास के रूप में देखा जा रहा है।
हैदराबाद पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर पर अंबेडकरनगर के कपड़ा व्यवसायी गुरुचरण इतने खुश हुए कि एनकाउंटर टीम को 21 हजार रुपये देने का एलान कर दिया। उन्होंने बताया कि वह चेक के माध्यम से पैसे हैदराबाद पुलिस को भेजेंगे।
हैदराबाद पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर पर अंबेडकरनगर के कपड़ा व्यवसायी गुरुचरण इतने खुश हुए कि एनकाउंटर टीम को 21 हजार रुपये देने का एलान कर दिया। उन्होंने बताया कि वह चेक के माध्यम से पैसे हैदराबाद पुलिस को भेजेंगे।
गुरुचरण का कहना है कि पुलिस के इस कार्य से पूरा देश गौरवांवित है। ऐसे ही साहसिक कार्यों की देश को जरूरत है। मैं हैदाराबाद पुलिस के इस बहादुरीपूर्ण कृत्य का स्वागत करता हूं और उन्हें सलाम करता हूं। ऐसे पुलिसकर्मियों के साथ पूरा देश खड़ा है।
बता दें कि हैदराबाद में पशु चिकित्सक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के चारों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार सुबह मुठभेड़ में ढेर कर दिया। हैदराबाद के पुलिस आयुक्त ने चारों आरोपियों की मौत की पुष्टि की है।
बता दें कि हैदराबाद में पशु चिकित्सक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के चारों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार सुबह मुठभेड़ में ढेर कर दिया। हैदराबाद के पुलिस आयुक्त ने चारों आरोपियों की मौत की पुष्टि की है।
पशु चिकित्सक के साथ हैवानियत करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने ठीक उसी जगह पर मार गिराया है जहां उन्होंने पीड़िता के साथ दरिदंगी को अंजाम दिया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार क्राइम सीन रिक्रिएट करने के दौरान आरोपियों ने वहां से भागने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा करते हुए रोकने के लिए गोली चलाई। जिसमें उनकी मौत हो गई।